24hnbc गलती पर गलती कर्ज लेकर पटायेंगे पीएफ का कर्जा
Monday, 21 Jul 2025 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 22 जुलाई 2025।
राजधानी का एक स्कूल प्रबंधन पीएफ न पटाने के विवाद को लेकर चर्चा में है। शिकायत अल्पसंख्यक आयोग तक गई जिले के मुखिया ने अलग दबाव बनाया। संयोग की बात है कि स्कूल की संचालन समिति और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज है, जिसमें निचली अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज है। पीएफ पटाने के लिए कहा जाता है कि कर्जा लेने की तैयारी प्राइवेट बैंक को उधर देने बैठे ही हैं। जिस स्कूल में फीस का कलेक्शन एक वित्तीय वर्ष में करोड़ों का हो उसे कर्ज मिलना बड़ी बात थोड़ी ना है पर प्रश्न उठता है पीएफ की धनराशि गई कहां और संभावित कर्जे की ईएमआई कहीं शिक्षकों की तनख्वाह से तो नहीं कटेगी।
सूत्र बताते हैं कि कर्ज की तैयारी के लिए स्कूल में शिक्षकों पर दबाव डालकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए। कलेक्टर परिसर की चर्चा है 3 दिन के भीतर पीएफ की राशि बटाओ। पीएफ न पटाने के कारण बिलासपुर के तीन स्कूलों के खिलाफ एफआईआर भी होने वाली है। आश्चर्य की बात है स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रजिस्टर में स्थगन दे रखा है ऐसे में कर्ज लेना स्थगन का उल्लंघन है।