24hnbc स्वच्छता की यह तस्वीर
Thursday, 17 Jul 2025 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 18 जुलाई 2025।
बिलासपुर शहर के लिए गौरव का विषय है की स्वच्छता के तहत उसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सरकारी नया कंपोजिट भवन के शौचालय पुरुष जो भूतल पर स्थित है कि यह फोटो 17 जुलाई 12:00 बजे की है। कमोबेश हर सरकारी दफ्तर में प्रसाधन की यही हालत है। हमें समझ ही नहीं आता की स्वच्छता के सर्वे के लिए जो दल आते हैं वे निरीक्षण के लिए क्या प्रायोजित स्थान का चयन करते हैं।
नए कंपोजिट भवन में एक दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तर कार्यरत है। संयुक्त संचालक स्तर के कई अधिकारी यहां अपने दैनिक कामकाज को पूरा करते हैं। क्या उसमें से किसी को दिन में एक बार भी यहां आने की जरूरत नहीं पड़ती। वाश बेसिन में बेसिन के अतिरिक्त कुछ नहीं बचा, यूरिनल की भी यही स्थिति है। कुछ लोगों का कहना है कि महिला प्रसाधन की स्थिति पुरुष प्रसाधन से अच्छी है। कारण उसमें ताला लगा है चाबी की एक महिला कर्मचारी के पास है, जिसे जरूर पढ़ने पर मांगा जाता है और उपयोग पश्चात वापस करना पड़ता है।