24 HNBC News
राम खिलावन के लिए कौन लड़ेगा नहीं पता मिनी रत्न व्यवस्था गोबर से गई बीती
Tuesday, 15 Jul 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 16 जुलाई 2025। 
              राम खिलावन महिलांगे की मौत यह बताती है कि पूंजी पत्तियों के लिए श्रमिक की मौत सड़क पर मरने वाले जानवर से भी हल्की है। रतनपुर हाईवे पर ट्रक चालक ने दर्जन भर से ज्यादा गायों को कुचल कर मार डाला, भाग गया। दैनिक अखबारों ने आधा पेज समर्पित कर दिया। पर एनटीपीसी रलिया राखड डैम में राम खिलावन महिलांगे की मौत खबर लिखने और व्यवस्था की खामियों की तस्वीर छिपाने में हाथ कांपते हैं, मुंह बंद हो जाता है। 
नियम अनुसार बारिश में राखड़ का ट्रांसपोर्टिंग नहीं होता पर एनटीपीसी में चल रहा है। नियमों को ताक पर रखकर, सुरक्षा व्यवस्था को ढीला छोड़कर, फिर कुछ लोगों के लाभ के लिए डेम पर 14 तारीख रात 11:00 की घटना है। डंपर में राखड़ भरा जाना था। राम खिलावन के साथ कोई हेल्पर नहीं था। जबकि होना चाहिए। वह डाले पर त्रिपाल लेने उतरा और उसी समय मशीन से राखड़ भरा जाने लगा। मौत हो गई, गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज हुई की मस्तूरी थाना क्षेत्र में सब कुछ पता होने के बावजूद 15 तारीख की दिनभर व्यवस्था ने जिसमें एनटीपीसी, ठेका कंपनी और पुलिस तीनों शामिल है। चुप्पी साध ली रात को मृत देह निकाल ली गई सब कुछ आम नागरिकों से छुपा कर किया जा रहा था। बारिश में राखड डैम में पशु मरते हैं और कभी-कभी इस तरीके से इंसान भी मर जाते हैं।