24hnbc गडकरी की गड़बड़ कढ़ी अब तो मार रही बदबू
Friday, 11 Jul 2025 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 12 जुलाई 2025।
मोदी सरकार में विकास के सबसे ज्यादा दावा करने वाले मंत्री नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट में भारी गड़बड़ियां की सूची में छत्तीसगढ़ भी जुड़ गया है। बिलासपुर से लगे हुए मस्तूरी ब्लाक की ग्राम पंचायत दर्रीघाट के ऊपर से जो भारतमाला निकल रही है उसमें गडकरी की गड़बड़ कढ़ी स्पष्ट दिखाई देती है। लैंडमार्क नेशनल हाईवे 130 ए मस्तूरी 08, बिलासपुर 13, रायपुर 126 के दोनों और एक-एक किलोमीटर दोनों और पैदल चलने पर काम की गुणवत्ता की पोल खोलती तस्वीर बताती है कि देश पर गडकरी का कर्जा कितना भारी पड़ने वाला है। 2014 में 55 लाख करोड़ और अब 155 लाख करोड़ से आगे निकल चुका कर्ज़ वर्तमान के साथ दो पीढ़ी को भुगतना होगा।