24 HNBC News
किस सच को छुपा रहा है डबल इंजन सुगम समाधान या समस्या
Tuesday, 01 Jul 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 2 जुलाई 2025। 
        1 जुलाई से ऑनलाइन नियम फिर से बदले, छत्तीसगढ़ के डबल इंजन सरकार ने जिस जोर-शोर से सुगम को टेक ऑफ कराया। उसकी आज क्रैश लैंडिंग हो गई। जिला कांग्रेस के महासचिव ग्रामीण टाकेश्वर पाटले ने सुगम के बंद होने पर कहा कि एक तरफ कलेक्टर छोटे प्लांट की रजिस्ट्री बंद करने का आदेश देते हैं। जबकि यह आदेश राज्य सरकार ने पहले ही चुका है। 
दूसरी ओर इसी समय सुगम ऐप बंद होने की खबर आती है लगता है कोई बड़ी चूक को दबाने का प्रयास हो रहा है। कहां जाता है कि सुगम ऐप डेवलप करने के नाम पर पसंदीदा सॉफ्टवेयर डेवलपर को बड़ी धनराशि का भुगतान हुआ फिर अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग हुई। इसी बीच पटवारी ने लंबी हड़ताल की राज्य सरकार उसके अधिकारी और नेता सुगम को हर समस्या का समाधान बता रहे थे। कहते थे रजिस्ट्री होते ही नामांतरण हो जाएगा। एक तरफ सरकार महादेव ऐप को बंद नहीं कर पाती उलट गजानन आ गया। और सुगम को समस्या का समाधान बताया जा रहा था और सुगम खुद ही समस्या बन गया। एक तरफ भाजपा के बड़े नेता कर रहे थे अंग्रेजी बोलने वाले जानने वाले शर्माएंगे और सुगम तो पूरा अंग्रेजी में था इसी कारण बंद हो गया।