24hnbc व्यवसाय भीख मांगना, घर में हुई चोरी एक लाख
Monday, 30 Jun 2025 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 30 जून 2025।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ही व्हीलचेयर पर दो बोरी रखकर आया एक व्यक्ति सामान्य लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय बन गया। बंधवा पारा के अंबेडकर आवास में रहने वाला इस व्यक्ति स्वयं बताया कि उसका पेसा भीख मांगना है और उसके घर से 1 लाख रुपए की चोरी हो गई। सो आवेदन देने आया है हमने जब उससे कहा कि संबंधित थाना क्यों नहीं जाते तब उसका जवाब चोर है साले था।