आवेदक छोटे कुमार तीन बार दे चुका आवेदन नौकरी के नाम पर 12 लाख झटके और पूरे लेन-देन को जमीन में उलझाया
Sunday, 29 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 30 जून 2025।
छोटे कुमार कुर्रे निवासी ग्राम पंचायत चिल्हाटी ने बिलासपुर पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक दोनों को इस आशय की शिकायत की है कि चित्ताल सिंह वालिया ने पहले उनकी भूमि खरीदी पहचान होने के बाद पुलिस विभाग में नौकरी लगवा देने का भरोसा दिया और 25 लाख रुपए में से 12 लाख रुपया ले लिया। 12 लाख का यह लेन-देन श्री कुर्रे की शिकायत के अनुसार 1 मई 2025 को आरटीजीएस के माध्यम से हुआ।
आवेदक का कहना है कि नौकरी लगवाने का पूरा काम पहले 25 लाख में तय हुआ था। पहली किस्त ले लेने के बाद वालिया ने नौकरी के लिए 50 लाख की बात कही और पूरे मामले को जमीन की खरीदी बिक्री से जोड़ दिया। छोटे कुमार का कहना है कि वालिया ऊंची पहुंच वाला है और अपने रिश्तेदारों की ऊंची पहुंच का हवाला देकर डरता धमकता भी है। और उनकी पुश्तैनी जमीन को बहुत ही सस्ते दाम पर बेचने के लिए मजबूर करता है। एक बार वे उसे जमीन बिक्री कर चुके हैं। छोटे कुमार का कहना है कि 19 जून 2025 के पूर्व वे विभाग में दो बार और लिखित शिकायत किये है। पर विभाग में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कुर्रे और उनके पुत्र खेती और मुर्गी पालन कर के जीवन यापन करते हैं। कृषि भूमि के पैतृक उत्तराधिकारी हैं इस कारण भी भूमि क्रय-विक्रय करने वाले दलाल उनके ऊपर दबाव बनाते रहते हैं।