24 HNBC News
24hnbc चटरू-मटरू नहीं, एस.के. नंदा है इस शिक्षण संस्थाओं की जालसाजी का मास्टरमाइंड
Sunday, 22 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 23 जून 2025। 
              19 जून 2025 के दिन लगभग 1 साल बाद सिविल लाईन थाना रायपुर में छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ़ एजकेशन सीबीडीई के तथाकथित पदाधिकारी जयदीप रॉबिंसन, नितिन लॉरेंस, एस.के. नंदा, अजय उमेश जेम्स, बी.के. नायक के विरुद्ध 420, 467, 468, 471, 34 आईपीसी की धाराओं में अपराध दर्ज हुआ। अपराध दिनांक 29 सितंबर 2022 यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित 19 स्कूलों में चल रहे बड़े आर्थिक घोटाले को सिद्ध करता है। यदि निष्पक्ष जांच हो जाए तो पूरा राज्य में हर उस जिले में ऐसी ही एफआईआर होगी जहां-जहां सीडीबीई के में स्कूल संचालित होते हैं। जैसे बिलासपुर में बर्जेस, मिशन स्कूल इस पूरे शिक्षा मफिया का मास्टरमाइंड एस.के. नंदा शेष आरोपी तो चटरू-मटरू है।
एक समय ईसाई समाज की दो पहचान थी अस्पताल और स्कूल, स्कूलों के साथ भूमि और धन जुड़ा है। छत्तीसगढ़ ईसाई समाज के इस 19 स्कूलों का संचालन किसके पास है, कौन करता है। जबलपुर डायोसिस के पी.सी. सिंह के विरुद्ध जब शिकायतें दर्ज होना चालू हुआ तब उड़ीसा कटक के बिशप एस.के. नंदा को छत्तीसगढ़ डायोसिस का एक्टिंग बिशप बनाया गया। बताया जाता है कि इसी समय नंदा के संरक्षण में चटरू-मटरू ने एक नया खेल किया। 
मध्यपदेश के फॉर्म एवं संस्था के एक रिश्वतखोर अधिकारी के सौजन्य से सीबीडीई का पंजीयन लिया। इस नंबर पर जीस नंबर पर जबलपुर का एजुकेशन बोर्ड पंजीकृत है और छत्तीसगढ़ में वास्तविक पदाधिकारीयों को बाहुबली धमकी चमकी से बाहर किया। एस.के. नंदा जिनकी नियुक्ति ही तदर्थ थी उन्होंने खासा आर्थिक लाभ प्राप्त करते हुए सीडीबीई में ना केवल सचिव व ट्रेजरार बनाएं साथ ही स्कूलों में प्राचार्य पद पर नियम विरुद्ध नियुक्तियां कर दी। इसका एक उदाहरण रायपुर का सलेम स्कूल और एफआईआर में आरोपी नंबर तीन रूपिका लॉरेंस है। तमाम गड़बड़ियों के एवज में मोटी रकम लेकर एस.के. नंदा उड़ीसा कटक प्रस्थान कर गए। और अभी भी छत्तीसगढ़ डायोसिस एवं छत्तीसगढ़ डायोसिस ऑफ एजुकेशन की करोड़ों की अनियमितता का बड़ा हिस्सा दिल्ली के लुटियम बी.के. नायक को पहुंचने में मैसेंजर का काम करता है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग फार्म सोसायटी को चाहिए की सीडीबीई के करोड़ों के घपले को जांचे और इन स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित करें।