24 HNBC News
24hnbc ढाबे का खाना झूठ का पिटारा
Thursday, 19 Jun 2025 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 19 जून 2025। 
शिकायतकर्ता का कहना है कि ऑर्डर के बाद प्राप्त सामान जैसे चावल, दाल, बिरयानी तीनों ठंडे थे चावल से उसके खट्टेपन का स्वाद था स्पष्ट था चावल पके हुए समय ज्यादा हो चुका था। बिरयानी भी गर्म नहीं थी बेस्वाद खाना और दम भरपूर देसी डेरा फैमिली रेस्टोरेंट के साइड बोर्ड के बीच का लाईन है फैमिली एंड गार्डन एम्बिअंश ये लाईन अंग्रेजी में है। फैमिली अर्थात परिवार, गार्डन का अर्थ बगीचा और एम्बिअंश मतलब माहौल परिवेश रतनपुर स्थित ढाबों के संदर्भ में दारु खोरी की शिकायतें आम है अवैध कोल प्लाट होने के कारण इस रोड के ढाबों पर उदंड, सेखीबाज ग्राहकों का ढाबों में बैठना सामान्य हो गया है। ऐसे में असली गाहक को ठगा जाना सामान्य है। हाईवे के रेस्टोरेंट और ढाबों पर खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं होने के चलते ढाबा संचालकों के ऊपर कोई दबाव कम नहीं करता।