24 HNBC News
24hnbc सीएम का नहीं, खाद्य शाखा का सुशासन
Monday, 16 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 17 जून 2025। 
इसी वर्ष 3 जनवरी 2025 को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा धन उपार्जन केंद्र बिरकोना का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी समिति बिरकोना के प्रभारी प्रबंधक देवारी लाल यादव के पास उन्हें के पिता कार्तिक राम यादव के टोकन व अन्य 8 किसानों का टोकन ऑपरेटर प्रियांशु जायसवाल से कटवा कर रखा पाया गया। जांच हुई भौतिक सत्यापन हुआ पाया गया कि धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी के पास धान का साटेज है।
देवारी लाल यादव, विनोद कुमार यादव, प्रियांशु जायसवाल इन तीनों के विरुद्ध कर्मचारी सेवा नियम के अनुसार कार्यवाही करते हुए धान खरीदी के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर ले को सूचित करने सुनिश्चित कहा गया। यह आदेश आयुक्त सहकारिता ने प्राधिकृत श्री संजय यादव सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिरकोना को दिया था। खाद्य निरीक्षक बिलासपुर तथा कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा को इसकी प्रतिलिपि भेजी गई। 6 जून 2025 को खाद्य निरीक्षक ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया। सभी को दोषी पाया गया पर श्रीमान यादव जी पर तो कार्यवाही हुई ही नहीं वे आराम से दफ्तर में काम कर रहे है। क्या इसे ही सुशासन कहते है।