24 HNBC News
24hnbc पंचों का उद्यंत कांड
Friday, 13 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 14 जून 2025। 
नगर पालिक क्षेत्र में से लगी हुई अर्ध शहरी ग्राम पंचायत महमंद से निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों की एक ऐसी कारस्चतानी चर्चा में है जो जनप्रतिनिधि के दबंग नहीं उद्यंत और असामाजिक छवि को विस्तार देती है। ग्राम पंचायत में सरपंची महिला के पर पावर तो एसपी का ही है। यही कारण है कि समझौते के नाम पर प्रताड़ना का खेल हुआ। पहले ग्राम पंचायत की एक ही समुदाय के दो गुट के बीच मारपीट हुई। पीटने वाले गुट के सदस्य अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत करने थाने जाने की सोच ही रहे थे कि इसी समाज के एक निर्वाचित पंच ने भरोसा दिया कि शिकायत करने की आवश्यकता नहीं है। सब कुछ ठीक हो जाएगा।
पंचायत की बात पंचायत में रहेगी समझौता कर देंगे। दिन गुरुवार को दोनों पक्षों को पंचायत भवन बलाया गया पूर्व की घटना में पीड़ित हुआ पक्ष इस बार तैयारी से आया बताया जाता है कि जब दूसरे पक्ष के सब लोग आ गए तो एक निर्वाचित जन-प्रतिनिधि के इशारे पर पंचायत भवन का दरवाजा बंद हुआ और चिन्हांकित लोगों को सोटरंजन की गई। अब बाद में दबाव पूर्वक उभय पक्षों के बीच समझौता हो गया। तब से ग्राम पंचायत के इस समुदाय के बीच सबने खामोशी ओढ़ली निर्वाचित जन-प्रतिनिधि इस मूल मामला उजागर न हो के लिए एक प्रायोजित घटना की शिकायत संबंधित थाने में कराएं हैं। यदि पुलिस प्रशासन गंभीरता से इस मामले की खोजबीन करें तो प्रभावित पक्ष तक पहुंचा जा सकता है।