24 HNBC News
24hnbc विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर, बाईक रैली का आयोजन
Wednesday, 11 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 12 जून 2025
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस '12 जून' के अवसर पर दिनांक 12 जून 2025 को समय 11:00 am को न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, नेहरू चौक से गाँधी चौक तक सदर बाजार, गोल बाजार मार्ग होते हुए बाईक रैली कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बिलासपुर के माध्यम से श्रम विभाग, बिलासपुर द्वारा किया गया , जिसमें शहर वासियों एवं व्यापारी वर्ग को बाल श्रम के नियोजन को प्रतिबंधित करने सम्बंधित प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सहायक श्रमायुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा बताया गया कि जिले में 12 जून से 30 जून तक बाल श्रम की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें किसी संस्थान में बाल श्रमिक या किशोर श्रमिक पाये जाने पर नियोजक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।