24 HNBC News
24hnbc रीवा के 62 ए टी एम खाली उपभोक्ता परेशान
Thursday, 10 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

रीवा।  लगभग एक सप्ताह से शहर सहित जिलेभर के बैंक उपभोक्ता पैसे की समस्या को लेकर परेशान हैं। बैंकों की हालत इन दिनों नोटबंदी से भी बदहाल हो गई है। एटीएम बूथ पर पहुंचने वाले लोगों को मशीन में मिलने वाला मैसेज जहां मायूष कर रहा है कि कैश खत्म है। मिली जानकारी के अनुसार 140 एटीएम के माध्यम से उपभोक्ताओं को कैश उपलब्ध हो पाता था, लेकिन एक सप्ताह से एटीएम में कैश नहीं होने के कारण उपभोक्ता एटीएम बूथ से लेकर बैंक कार्यालय का भी चक्कर लगाकर थक हार रहे हैं। अब तो उपभोक्ता यह कहता नजर आ रहा है कि नोटबंदी से भी बदतर हालात इन दिनों हो गई हैं और अपनी ही रकम के लिए इधर से उधर परेशान होना पड़ रहा है। जरूरत के समय अपनी रकम काम नहीं आ रही है।नोट की कमी एक बड़ी समस्याउपभोक्ताओं को रकम न मिलने के पीछे का कारण कैश उपलब्ध न हो पाना सामने आया है। बताया जा रहा है कि 150 करोड़ रुपये के लगभग प्रतिदिन की डिमांड जिले में रहती है। जबकि 20 फीसदी ही नोट इन दिनों उपलब्ध हैं। यही वजह है कि नोट की समस्या से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जिस भी एटीएम में कैश निकलने लगते हैं देखते ही देखते उपभोक्ताओं की लंबी लाइन खड़ी हो जाती है। उपभोक्ता अपने परिचितों को फोन करके कैश निकलने की सूचना देते हैं और पैसे निकालने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं। उक्त उपभोक्ताओं में से 70 प्रतिशत उपभोक्ता बिना कैश लिए लौट रहे हैं।