24 HNBC News
24hnbc जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की नीयत से हो रही दंडवत यात्रा
Wednesday, 04 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बिलासपुर, 5 जून 2025। 
मई माह में पशु चिकित्सालय की जमीन पर बेज कब्जा कर संचालित हो रही गौ सेवा धाम के संचालक ने पांच सूत्री ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। पहली मांग ही इशारा करती है कि संचालकों का खेल कुछ और है। उन्हें शासन से 6 एकड़ जमीन चाहिए। अन्य मांगे एक डॉक्टर तबादला जिससे आम नगरिकों कोई समस्या नहीं है। पर गौ सेवकों को है। अस्पताल 24 घंटे खुले गौ सेवा के लिए एनजीओ को पांच एंबुलेंस चाहिए जबकि शासन डायल 1962 के तहत पशुधन संवर्धन के लिए एंबुलेंस संचालित करती है। जब जिला प्रशासन और विभाग ने दबाव अस्वीकार कर दिया तो एनजीओ संचालक दंडवत यात्रा निकाले। इनकी एक और मांग खेती करने वालों को भी संकट में डालती है। ज्ञापन में जिले और बाहर संचालित पशु बाजारों को बंद करने की मांग ऐसा लगता हैं कि गौ सेवा के नाम पर पहले राजनीति और अब नौटंकी यह सड़क पर तब भी देखी गई जब पुलिस प्रशासन ने यात्रा संचालकों को बताया कि उनकी रैली को अनुमति प्रप्त नहीं है। 
पूरा मामला अस्पताल परिसर में संचालित बेजा कब्जा वाले गौशाला को वैध करने और उसे आधार पर बड़ा भूखंड पाने का है।