24 HNBC News
24hnbc राजमार्ग (एनएच) को पक्षकार बनाए बगैर कैसे हो सकता है सीमांकन
Wednesday, 04 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बिलासपुर, 5 जून 2025। 
राष्ट्रीय राजमार्ग निकलने के कारण रियल स्टेट मार्कट नामचीन दर्रीघाट क्षेत्र में जमीनों की खोजबीन अब खबर बना रही है। पटवारी हल्का नंबर 10, खसरा नंबर 22/54 जिसका रकबा लगभग 3.50 एकड़ से ज्यादा है का सीमांकन अब चर्चा में है। 4 जून को पटवारी कार्यालय के बाहर महंगी गाड़ियों की आमद देखी गई विशेष बात यह है कि खसरे में राष्ट्रीय राजमार्ग निकला है। पर एन एच को पार्टी नहीं बनाया गया इस जमीन में एक व्यवहार वाद भी निलंबित है। मुआवजे के कागज बताते हैं कि भू स्वामी ने तिकड़म करके केवल 8 डिसमिल का मुआवजा लिया। मौके पर राजमार्ग में इस खसरे से बड़ा भूखंड गया। 
प्रश्न है यदि वास्तविक जमीन राजमार्ग में चली गई तो शेष जमीन कहां पर बैठाली जाने वाली है। दर्रीघाट में शासकीय जमीन को निजी बताकर बिक्री का मामला चर्चित रहा कांग्रेस शासन काल में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया। जिस पर निर्देशानुसार तत्कालीन एसडीएम पंकज डाहीरे ने टीम बनाकर शासकीय भूमि की खोज के लिए आदेश भी दिया पर जांच रिपोर्ट का क्या हुआ पता नहीं। 4 तारीख को सीमांकन नहीं हो सका पर एक पंचनामा बना।