24hnbc यह कैसी संस्था संचालक समिति का नाम ही छुपाया जाता है
Tuesday, 03 Jun 2025 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 4 जून 2025।
बिलासपुर शहर में जीडीसी कॉलेज के पास ईसाई संस्था का एक पुराना स्कूल है। जिसे बर्जेस मेमोरियल कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के नाम से आम आदमी जानते हैं। इस स्कूल के पीछे वाली रोड में जो गेट है उसके ऊपर स्कूल का नया बोर्ड स्थापित हुआ है। इस बोर्ड में कहीं भी यह नहीं लिखा की स्कूल संचालक कौन करता है। हाइलाइट से यह पता चलता है कि इस स्कूल की स्थापना 1885 में हुई थी। इतना पुराना स्कूल और बोर्ड पर इस बात का उल्लेख ही नहीं की संचालन कौन करता है। ईसाई समाज के भीतर पिछले कुछ वर्षों से वाद-विवाद बहुत बढ़ गए। आर्थिक अनियमितता की शिकायत पीआईएल के मध्यम से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर तक पहुंची। पीआईएल में दाखिल किए गए जवाब और शपथ पत्रों से पता चलता है कि आर्थिक अनियमितता की बात आते ही जनहित याचिका में पार्टी बनाए गए पक्षकारों ने स्कूल संचालक के संदर्भ मे यह कहा था कि स्कूल तो जबलपुर डायोसिस के अंतर्गत है, बाद में छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड आफ एजुकेशन पंजीयन कमांक 2957 की वैधानिकता पर भी विवाद हुआ जो अभी भी चल रहा है।
प्रकरण में एक से अधिक बाद यह तथ्य आया है कि जबलपुर डायोसिस को जो पंजीयन कमांक 2957 दिया गया था इस नंबर पर छत्तीसगढ़ में पंजीयन ही नहीं हो सकता। सीडीबीई के पदाधिकारीयों के बीच अभी भी वैधानिकता को लेकर रजिस्टर के न्यायालय में वाद लंबित है। और वर्तमान संचालन समिति के काम करने पर रोक है। ऐसा लगता है कि बर्जेस स्कूल स्वयं को विवाद से परे रखना चाहता है और इसी कारण बोर्ड पर यह उल्लेख नहीं है कि इस शैक्षणिक संस्था को कौन संचालित करता है।