24hnbc 100 साल पुराना 1 नहीं आधा दर्जन पेड़ कटे शिकायत 1 की
Monday, 31 Mar 2025 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 1 अप्रैल 2025।
मंदिर चौक स्थित नजूल सीट नंबर 4, प्लॉट नंबर 85 से काटे गए एक पेड़ का सवाल नहीं है। सरकारी रिकार्ड बताता है की इस भूमि पर 10 पेड़ हुआ करते थे नीम, आम, पीपल, सिरस, इमली, गूलर, सागवान के साथ एक पक्का कुआं भी गायब है। कुछ ही दिन पूर्व बिलासपुर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में पेड़ कटने और उसके जांच की खबर प्रकाशित हुई। जांच बिलासपुर एसडीएम करेंगे यह खबर से पता चलता है तो जांच एक पेड़ काटने की होगी या नजूल का खसरा संधारण जिसमें पेड़ों की संख्याआधा दर्जन से ज्यादा है कि,
एक अन्य बात जो बेहद महत्वपूर्ण है। खसरा संधारण के अनुसार प्लाट नंबर 85, 1 लाख 30 हजार 460 स्क्वायर फीट का है। जिसमें से कब्जाधारी ने 34000 स्क्वायर फीट का ही प्रकरण जीता और इससे बड़े भूभाग पर कब्जा किया हुआ है।