24 HNBC News
24Hnbc बार्बीक्यू पेट भी खली, जेब भी खाली
Tuesday, 18 Mar 2025 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 18 मार्च 2025। 
अपनी विस्तार श्रृंखलाक समय बार्बीक्यू बिलासपुर आया तब हमने लिखा था मन भी भरेगा और पेट भी भरेगा और पेट भी, पर अब लिखना पड़ रहा है, पेट भी खाली, जेब भी खाली। शेयर मार्केट में 6 महीने के भीतर 94 लाख करोड रुपए स्वाहा हुआ है। उसके बाद स्वयं को मदर ऑफ डेमोक्रेसी के टैग कैसे खुश रहा जा सकता है। आम आदमी पार्टी नहीं है कि चुनाव में हार या जीत पैसा आता रहेगा थाली में रोटी आती है मुद्रास्फीति या संकुचन नहीं। 2021 देश में रेस्टोरेंट बिजनेस तेजी पर था और इसी समय बुफे सिस्टम में मनचाहा लो और खाओ ₹1300 प्रति व्यक्ति में खिलाने वाला रेस्टोरेंट चेन बार्बी क्यूं पूरे देश में धूम मचा रहा था। 2021 मार्च में इसका आईपीओ भी आया₹500 प्रति शेयर के हिसाब से 600 गुणा ओवर सब्सक्राइब हुआ और शेयर बढ़ते बढ़ते 1946 तक गया और अभी जो टाइम लो 278 रुपया प्रति शेयर है। इसे क्या कहेंगे।
507 करोड़ से लेकर 1255 करोड़ तक गया और अब 80% गिरा उसे समय₹1300 प्रतिव्यक्ति खाना खिलाने वाली बार्बीक्यू ने अभी अपना दम ₹1000 से ₹750 तक रखा है। शहर की ग्रेड के अनुसार इतना ही नहीं पूर्व के मुकाबले आइटम भी कम कर लिए हैं। बिलासपुर शहर में अनलिमिटेड खाना खिलाने वाले वह भी बुफे सिस्टम मैं रेस्टोरेंट खुला और बाइंडप भी हो गए। परिचालन में ज्यादा पढ़ रहा है। किराए की बिल्डिंग बहुत है पर किराया ज्यादा है। शेयर मार्केट की मार अब मार्केट में भी दिखाई देती है जब बीएससी, एनएससी उछाल मार रहा था तो शहर में शेयर ट्रेडिंग से पैसा कमाओ की कोचिंग क्लास भी खुल गई थी। युवाओं में शेयर मार्केट गुरु बनने का चस्का लगा था। अब सब गायब हैं। मार्केट किसी का सगा नहीं युवाओं के पास काम नहीं है। गतिवाला बजट के होर्डिंग लगा लगा कर कितने दिन युवा को भ्रम में रखेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष महिला के पास तो एक मनरेगा है शहरी क्षेत्र का युवा क्या करेगा।