24 HNBC News
24hnbc बिलासपुर का महापौर, त्रिकोण के बीच कैसे बनाएगा संतुलन
Sunday, 16 Feb 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बिलासपुर, 17 फरवरी 2025।
जिले में तखतपुर, बोदरी के परिणाम को छोड़ भाजपा के प्रत्याशी हर जगह जीते। बिलासपुर महापौर के पद पर जीत और पार्षदों की संख्या राजनैतिक प्रेक्षकों के अनुमान के मुताबिक ही रही। भाजपा की जीत से बढ़ेगा विधायक अमर का मान यह धारणा बनाई गई। 
पहले डबल इंजन फिर ट्रिपल इंजन या जरूरत पड़े तो तीसरे के समानांतर और भी लग जाएंगे यह वैसा ही है जैसे बड़े ट्रक की चेचिस में कुछ टायर रोड पर टच नहीं करते। अधिकतर इन टच न करने वाले टायरों की दशा सब जानते हैं। 
बिलासपुर में जीत का श्रेय डिप्टी सीएम जिनके पास नगरी निकाय विभाग है। बिलासपुर के सांसद जिनका विभाग ही शहरी विकास है, या बिलासपुर के विधायक जिनके हिस्से जाएगा कहते हैं। भाजपा अनुशासित पार्टी है पर जीत की लीड लेने में ऐसा नहीं लगा। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्र के राज्य मंत्री ने ले ली। डिप्टी सीएम ने भी घोषणा पत्र विमोचन को लीड किया था। अतः उन्होंने भी श्रेय लिया। 
नगर निगम बिलासपुर की संरचना में बिलासपुर विधानसभा सबसे बड़ी है तो मेयर जो भी बने उसे बिलासपुर विधायक के साथ सामंजस्य ज्यादा बिठालना है। पर बिलासपुर की राजनीति में परिस्थितियां बदल चुकी है, डिप्टी सीएम और केंद्र के राज्य मंत्री का सीधा दखल होता है। जब कभी राज्य मंत्रिमंडल में फेर बदल की बात उठती है, बिलासपुर विधायक का नाम मंत्री बनने वालों की सूची में बताया जाने लगता है। यदि ऐसा हुआ तो स्थानीय शासन का तीसर कोण भी और शक्तिशाली हो जाएगा। त्रिकोण के बीच बिलासपुर महापौर कैसे संतुलन बैठालेगी। यह देखने लायक होगा यूं तो स्मार्ट सिटी सीधे निगम आयुक्त के अंडर में है नियम ऐसे बदले हैं कि चाबी वही है पूर्व की अपेक्षा एमआईसी के अधिकार कम हो चुके हैं।