24 HNBC News
24hnbc छत्तीसगढ़ में बन रही मणिपुर -2 की पृष्ठभूमि
Saturday, 15 Feb 2025 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 15 फरवरी 2025। 
देश के सर्वोच्च न्यायालय से अपनी मान्यता खो चुकी सीएनआई और छत्तीसगढ़ डायोसिस के पदाधिकारी पूरी तरीके से इस प्रयास में है कि छत्तीसगढ़ में वो सब परिस्थितियां ईसाई वर्ग के लिए खड़ी कर दी जाए की मणिपुर -2 की पृष्ठभूमि तैयार हो जाए। पेंड्रा गौरेला जिला और धर्मपुर कोटा के अंदरूनी क्षेत्र में डायोसिस के पदाधिकारी ही मनमर्जी शिकायत करते हैं, कराते हैं। और स्वयं को गौ सेवक की श्रेणी में शामिल कर रहे हैं। समाज के जागरूक वर्ग ने इस संदर्भ में मॉडरेटर नई दिल्ली बीके नायक को एक पत्र जिसमें बिश्रामपुर के चर्च पेंड्रा रोड का मामला का खुलासा हुआ है। उनका कहना है कि धर्म गुरु और डायोसिस के पदाधिकारी प्रारंभ स्तर पर अपने ही लोगों के खिलाफ शिकायत का व्यवसाय कर रहे हैं। चर्च के लेटर हेड पर राजनीति की जा रही है। सीएनआई के मॉडरेटर बिशप और सीनेट ऐसे मामलों में चुप क्यों है। पत्र की कॉपी समाचार के साथ लगी हुई है साथ ही चर्च के लेटर हेडकी कॉपी भी है।
समाज के जागरूक नागरिक का कहना है कि एक पदाधिकारी आरएसएस का मुखौटा लगाकर एक ऐसे षड्यंत्र को अंजाम दे रहा है। जिससे जाति हिंसा का दौर शुरू हो सकता है।