24 HNBC News
24hnbc क्षेत्र क्रमांक 12 सामान्य पर जाति समीकरण तो है ही
Monday, 10 Feb 2025 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बिलासपुर, 10 फरवरी 2025। 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ स्थानों पर सीधा मुकाबला भी है। ऐसे में मुकाबला बड़ा रोचक हो गया है। ऐसी ही एक जनपद मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 12 है, दोनों प्रत्याशी की एक-एक रैली हो चुकी है रैली में भीड़ की बात करें तो पहले रैली में समर्थकों की संख्या लगभग 400 तो दूसरी रैली में समर्थक को की संख्या 100 के अंदर बताए जाते हैं। कुल मतदाता लगभग 10000 हैं। 
सामान्य क्षेत्र होने के बावजूद वोटो का समीकरण सवर्ण संग एसटी माइनर ठाकुर का है। मस्तूरी क्षेत्र में ठाकुरों की एक अलग ही लाबी है। इस क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि प्रभाव के बाद दबाव फिर प्रताड़ना ने धीरे-धीरे नए समीकरण पैदा किए कहते हैं। 
उन्हीं की मित्रता ने पहले बंसी को डुबोया फिर मूर्ति को भी निपटा दिया अब मतदाता पहले की अपेक्षा बहुत सजग है। और दिखावे के लिए कुछ भी करें वोट अपनी मर्जी से करते हैं। यही कारण है कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 का मुकाबला रोचक हो गया है। इस क्षेत्र के ग्राम पंचायत में लड़ रहे सरपंच प्रत्याशी भी अपने प्रचार के साथ जनपद प्रत्याशी के लिए भी चुपचाप समर्थन मांग रहे हैं।