24 HNBC News
24hnbc स्थगन के बावजूद नए सिरे से कथित बॉयज हॉस्टल में पैदा किया गया विवाद
Thursday, 06 Feb 2025 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 6 फरवरी 2025। 
मंदिर चौक में स्थित मिशन के बॉयज हॉस्टल का विवाद फिर से चर्चित हो रहा है और उभय पक्ष सिविल लाइन थाने में शिकायत कर रही है। 4 फरवरी को सिविल लाइन थाने में आवेदक जयदीप रॉबिंसन ने पांच गवाहों के साथ रवि मार्टिन पर आरोप लगाया कि वो मिशन वाइस हॉस्टल का सामान अनियत्र स्थान पर भेज रहा है, और उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है। इस संदर्भ में गहनता से जानकारी लेने पर एक चौंकाने वाली जानकारी हासिल हुई। उक्त संपत्ति का विवाद सप्तम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 में चल रहा है जिसका व्यवहारवाद क्रमांक अ/46/2019 है और यह वाद जयदीप रॉबिंसन और अनुराग महाजन के खिलाफ ही है। 3. 4. 2019 को न्यायालय ने इन दोनों के खिलाफ निषेधाज्ञा जारी की, निषेधाज्ञा में कहा गया है प्रकरण के अंतिम निराकरण किया जाने पर अनावेदक अर्थात जयदीप रॉबिंसन और अनुराग महाजन वाद भूमि पर अतिक्रमण, भेजो कब्जा करने से निषेधित किए जाते हैं। 
सोशल मीडिया पर रेवरेंट की एक आम सूचना विनम्र अपील खूब वायरल हो रही है जिसमें आम सूचना लिखने वाला यह कहता है कि संस्था की ओर से ताला लगाया। व्यवहार न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेश की जानकारी और वाद में पक्षकार होते हुए तथ्यों को छुपा कर जो शिकायत सिविल लाइन थाने में हुई है वह केवल एक दूसरे को बदनाम करती है। 
असल में मंदिर चौक बिलासपुर शहर के बेसकीमती क्षेत्र में एक है और यह भूमि नजूल के अंतर्गत आते हैं। इन जमीनों को नियम अनुसार बचा नहीं जा सकता पर कब्जाधारी इन जमीनों को अपने आर्थिक लाभ के लिए कभी विक्रय, कभी लिज, कभी किराए पर चढ़ा कर मोटी रकम लेते रहते हैं।
 इन जमीनों पर सामान्य, आदिवासी होने नहीं होने के प्रश्न चिन्ह भी लगते हैं। इस बार रूपों के लालच में एसटी इसाई इन्हें सामान्य बनकर ना केवल बेचते हैं, रजिस्ट्री भी करते हैं।