24 HNBC News
24hnbc लो प्रोफाइल चेहरों के साथ बिलासपुर का चुनाव हुआ हाई प्रोफाइल
Tuesday, 04 Feb 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 5 फरवरी 2025। 
11 फरवरी को स्थानीय निकाय का मतदान है। और अब इसमें 5 दिन ही शेष है। लो प्रोफाइल के महापौर प्रत्याशियों के साथ बिलासपुर का चुनाव हाई प्रोफाइल हो गया है। भाजपा की ओर से एक तरफ चुनाव प्रचार तो साथ में रोज पत्रकार वार्ता की बम्मबार्डिंग वो भी डिप्टी सीएम, केंद्र के राज्य मंत्री और बिलासपुर के चुनाव संचालक के द्वारा की जा रही है, वहीं कांग्रेस लगातार सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। 
आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ट्रैक्टर रैली है जिसे अब तक अनुमति नहीं मिली है। कांग्रेस की घोषणा पत्र कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने शासन पर भाजपा के एजेंट होने का आरोप लगाया। महापौर पद के प्रत्याशी प्रमोद नायक कि ग्रामीण मतदाताओं में पकड़ के कारण ट्रैक्टर रैली का क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों को ही बनाया गया और ऐसा माना जाता है कि ऐसे वर्ड जो पूर्व में पंचायत में थे और अब निगम के वार्ड में है उन में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी।