24hnbc मिशन भूमि का वाद न्यायालय में, पर भाजपा के घोषणा पत्र में उस पर बना नालंदा
Tuesday, 04 Feb 2025 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 5 फरवरी 2025।
नगरी निकाय के चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री ने आज बिलासपुर में पार्टी का घोषणा पत्र अटल विश्वास नाम से जारी किया। विभिन्न घोषणाओं के साथ उन्होंने एक घोषणा यह भी की कि मिशन अस्पताल परिसर की 12 एकड़ भूमि जो अब शासन की है उस पर नालंदा परिसर बनेगा। यह घोषणा बताती है कि सत्ताधारी दल को न्यायालयों के निर्णय पर इतना भरोसा है कि वह वाद के लंबित रहने के दौरान भी उसे जमीन को अपना मान रहे हैं।
कलेक्टर नजूल ने इस जमीन का लिज़ आगे ना बढ़ाकर निरस्त कर दिया। तमाम न्यायिक परंपरा को ताक पर रखकर उसे भवन को तोड़ दिया। उच्च न्यायालय में जब स्थगन हुआ और वर्तमान में सत्र न्यायालय में स्वत्व की घोषणा का वाद में कलेक्टर बिलासपुर, निगम आयुक्त पक्ष कर हैं। शासन के अधिवक्ता की ओर से व्यवहार प्रक्रिया संहिता 7/11 का आवेदन प्रस्तुत है। वादी की ओर से स्थगन हेतु आवेदन पर बहस होनी है, पर डिप्टी सीएम जो स्वयं पूर्व में उच्च न्यायालय में उपमहाधिवक्ता रह चुके हैं। डिप्टी सीएम होकर वाद ग्रस्त भूमि के संबंध में ऐसी घोषणा से लगता है कि लोकतंत्र के तीन खम्भो में से दो पूर्व में और तीसरा अब शासन के अधीन ही है। और उसकी स्वतंत्रता बाधित हो चुकी है।