24hnbc चावल की साटेज जनप्रतिनिधि ने मानी पर जमा नहीं की, स्कूल का मलवा कहां गया पंचायत चुनाव में याद की जा रही है घोटाले की कहानी
Friday, 31 Jan 2025 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 31 जनवरी 2025।
ग्राम पंचायत लिमतरा की राजनीति अब गरमा रही है। राशन घोटाला जो लगभग 14 लाख रुपये का राह फिर से याद किया जा रहा है। घोटाला पुराना नहीं है इसलिए हम नागरिक किया भी बताते हैं कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने तो एसडीएम जांच में चावल की साटेज मानी थी और उसे जमा कर देने का वादा किया था। राशन दुकान पंचायत के अंतर्गत ही संचालित थी। राशन का यह घोटाला शक्कर और चावल दोनों में हुआ था। क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक ने पहले उसे पकड़ा फिर रफा दफा करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। इसी क्षेत्र की एक अन्य गड़बड़ी स्कूल की जर्जर भवन बगैर अनुमति के तोड़ा गया और पूरा मलवा अज्ञात तरीके से गायब हो गया। यहां तक कि खिड़की दरवाजों सबका पता नहीं चला।