24 HNBC News
24hnbc मुकेश बंजारे ने ग्राम पंचायत लिमतरा से सरपंच पद के लिए पर्चा भरा
Wednesday, 29 Jan 2025 18:00 pm

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 30 जनवरी 2025। 
जिला बिलासपुर, ब्लॉक मस्तूरी, ग्राम लिमतरा से ग्राम वासियों के पूर्व सरपंच के कार्यकाल निराशा जनक,व किसी भी प्रकार से ग्राम का विकास न होते देख ग्रामवासियों ने मुकेश बंजारे को अपना प्रत्याशी के रूप में खड़ा कर रहे हैं। 
मुकेश बंजारे से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम की समस्याओं का निदान उनका प्रथम कार्य रहेगा जैसे की किसानों की उपज की सुरक्षा जिसे मवेशी चर जाते हैं। और ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।