24 HNBC News
24hnbc फ्री फेयर इलेक्शन नहीं होने का आरोप जडा एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने
Thursday, 30 Jan 2025 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 30 जनवरी 2025। 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निलेश बिश्वास ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत और स्थानीय चुनाव चल रहा है। इसमें एनसीपी ने 40 प्रत्याशियों को बी- फॉर्म दिया था। पार्टी ने 23 जनवरी को ही छत्तीसगढ़ राज्य के चुनाव आयुक्त को चुनाव लड़ने और इसके लिए चुनाव चिन्ह आवंटन के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी थी। 
संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास जानकारी यह जानकारी वहीं से चुनाव तत्काल के आधार पर आनी चाहिए पर नहीं आई है। और इसी आधार पर एनसीपी के प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटन संदेह में पड़ गया। 
इस समस्या को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क किया गया और उन्होंने कोई भी पत्र लेने से इनकार किया। ऐसे में बतौर पार्टी प्रमुख हमें उच्च न्यायालय जाने के अतिरिक्त कोई रास्ता नहीं है। आज ही माननीय उच्च न्यायालय में आवेदन पत्र याचिका प्रस्तुत कर रहे हैं और चुनाव रोकने की मांग रखेंगे। छत्तीसगढ़ में फेयर एंड फ्री इलेक्शन नहीं हो रहा है जब एनसीपी महाराष्ट्र में घड़ी छाप पर चुनाव लड़ती है, सरकार में हिस्सेदारी है। दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ रही है तो छत्तीसगढ़ में घड़ी सिंबाल देने में क्या अड़चन है....?