24 HNBC News
24hnbc सालेम की गिरी छत प्रबंधन की लापरवाही हुई उजागर
Sunday, 26 Jan 2025 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
रायपुर/बिलासपुर, 26 जनवरी 2025।
छत्तीसगढ़ डायोसिस की कुंडली में इन दिनों शनि वक्री हो गया है। अपयश पीछा नहीं छोड़ रहा है। लाख छुपाए पर वीडियो बाहर आ गया, 25 तारीख को सालेम स्कूल की छत गिर गई जनहानि नहीं हुई पर प्रबंधन की लापरवाही चर्चा का विषय बन गई। 
अभी हाल ही में नाम परिवर्तन के बाद इसी स्कूल में प्राचार्य कक्ष का रिनोवेशन हुआ है हो भी क्यों नहीं प्राचार्य के देव डायोसिस के बड़े पदाधिकारी हैं भले ही उनके कामकाज पर रजिस्टर ने रोक लगा रखी है। पूरा डायोसिस रात दिन बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, मुंबई की कोर्ट कचहरी के परेशानी के बावजूद क्वालिटी टाइम बिताने कश्मीर घूम ही सकते हैं और इस घूमने के दौरान ली गई सेल्फी और फोटोशूट जमकर वायरस होती है।