24 HNBC News
24hnbc स्काई किंग कूरियर सर्विस के नाम पर फर्जी रसीद देकर, ठगी
Friday, 17 Jan 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बलौदाबाजार-भाटापारा, 18 जनवरी 2024।
 17 जनवरी 2025 को प्रार्थी शिवा वैष्णव निवासी आजाद चौक बलौदाबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 10.12.2024 को आरोपी ऋषि शुक्ला के बलौदाबाजार स्थित गायत्री फोटो स्टूडियो जाकर एक लिफाफा ₹75 नगद देकर स्काई किंग कूरियर कराया था, जिसका ऋषि शुक्ला द्वारा रसीद दिया गया था जिसमें बारकोड क्रमांक 419535196 अंकित है, जबकि एक अन्य व्यक्ति द्वारा कोरियर करने पर इसी बारकोड क्रमांक 419535196 पर ही कोरियर कर* दिया गया था। प्रार्थी द्वारा बताए पते पर कोरियर नहीं पहुंचने पर उसके द्वारा अपने परिचितों से बातचीत करने पर पता चला कि स्काई किंग कूरियर सर्विस की एजेंसी दुनाली मोबाइल अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में भावेश दुलानी के नाम पर है। बिना एजेंसी के गुमराह कर आरोपी ऋषि शुक्ला द्वारा कूटरचना कर धोखे से प्रार्थी से राशि लेकर बाकायदा स्काई किंग कूरियर की फर्जी रसीद बना कर दिया गया है। 
कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 69/2025 धारा 318(4), 338,336(3),340(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए *आरोपी ऋषि शुक्ला को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर फर्जी तरीके से अवैध लाभ कमाने के लिए, धोखाधड़ी कर प्रार्थी से सामान लेकर, फर्जी रसीद देना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 17.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।