24 HNBC News
24hnbc प्रशासन की अचानक कार्यवाही से सक्ते में मिशन परिसर के परिवार
Thursday, 02 Jan 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बिलासपुर, 3 जनवरी 2025।
औषधि विभाग के कंधे पर नजूल ने रखी बंदूक और निगम के माध्यम से खाली कराई मिशन कंपाउंड, मुख्य भवन स्थित मेडिकल स्टोर। नजूल सीट नंबर 14 के प्लॉट नंबर 20/1 एवं 21 के भूखंड में स्थित मिशन अस्पताल परिसर का विवाद तू डाल-डाल मैं पात-पात के हिसाब से चल रहा है। पहले नजूल न्यायालय ने इसकी लीज रद्द की। कमिश्नर कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद नजूल अधिकारी ने इस परिसर पर भिन्न-भिन्न भावनों में सांकेतिक कब्जे के नोटिस चस्पा किया। फिर निगम आयुक्त ने परिसर के मुख्य भवन को भयप्रद घोषित करते हुए उसे पर ताला जड़ा इसी बीच औषधि विभाग ने भवन के अंदर स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्यवाही की और उन्हें इसका विधिवत पक्ष रखने का समय न देते हुए आज मेडिकल स्टोर को खाली कर दिया गया। 
3 जनवरी को लगभग डेढ़ से 2:00 बजे निगम की टीम नजूल अधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही करने पहुंच गई थी पर बारात का दूल्हा औषधि विभाग का इंस्पेक्टर लगभग 1 घंटे देर से पहुंचा। इसके पहुंचने पर मुख्य भवन का ताला तीसरी बार खुला पर इस बार मीडिया की उपस्थिति के कारण वीडियो ग्राफी हुई है। फिर मेडिकल स्टोर के ताले खोले गए। बार-बार मेडिकल स्टोर संचालक को अधिकारी फोन भी करते रहे पर मेडिकल स्टोर संचालक नहीं आया। निगम टीम के अधिकारी कर्मचारी, नजूल अधिकारी और औषधि विभाग के दोनों इंस्पेक्टर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे। बीच-बीच में परिसर के नागरिकों ने विरोध भी किया सिविल लाइन थाने का पुलिस बल पूरी कार्यवाही के दौरान मौजूद रहा। दो काऊ केचर में निगम ने सामान समेट है जिससे ऐसा लगता है कि मेडिकल स्टोर के अतिरिक्त भी सामान उठाया गया है।
 परिसर में रहने वाले नागरिकों का कहना है कि अस्पताल के भीतर लगे तालों को भी तोड़ा गया है पर सरकारी कर्मचारी इस बात से इनकार करते रहे। लीज रद्द होने के इस विवाद में अभी राजस्व मंडल में एक तथा एक प्रकरण व्यवहार न्यायालय में लंबित है। प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद परिसर में रहने वाले नागरिक और उसके परिवार चिंतित हैं कि प्रशासन उन पर भी कभी भी बड़ा कार्यवाही कर सकता है।