24 HNBC News
24hnbc सेंट पॉल स्कूल संचालन समिति, न छात्रों न शिक्षकों के लिए है ईमानदार
Monday, 30 Dec 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 30 दिसंबर 2024। 
सेंट पॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके पालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो सीबीएसई पैटर्न पढ़ने के नाम पर सीबीएसई पैटर्न की किताबें खरीदी दवाई गई। 5 महीने पढ़ने के बाद जब समिति को पता चला कि छत्तीसगढ़ बोर्ड में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा होगी तो बोर्ड की अनुबंधित किताबें खरीदने कहा गया। असल में यह स्कूल छत्तीसगढ़ बोर्ड से ही मान्यता प्राप्त है। इस तरह एक ओर छात्रों को 5 महीने के भीतर दो सिलेबस पढ़ना पड़ा पहले गोश्त जिसकी परीक्षा नहीं देनी है और दूसरा वो जिसमें परीक्षा होनी है। बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की व्यवस्था भी है। स्कूल में दो तरह का शैक्षणिक स्टाफ है एक नियमित और दूसरा संविदा नियमित स्टाफ को 6 महीने से वेतन नहीं मिल रहा जब 20 साल नौकरी कर चुके टीचर को 10-15000 रुपए जैसी साधारण वेतन राशि भी नहीं मिलेगी तो कल्पना करें शिक्षक कक्षा के अंदर छात्रों को क्या पढ़ाएंगे। क्या नैतिक आदर्श देंगे। और इस सब अव्यवस्था के लिए उत्तरदाई शाला के संचालन समिति के पदाधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता।