24hnbc सड़क चौड़ीकरण, पेड़ काटना तथ्यों को घूमा फिराकर रखना प्रशासन की पुरानी आदत है
Sunday, 29 Dec 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 30 दिसंबर 2024।
विवेकानंद गार्डन से ईदगाह रोड अब चौड़ी नहीं की जा सकती, ऐसे में जेल तिराहे से लेकर ईदगाह तक की रोड चौड़ा करने की कोई खास कारण नहीं है। इस रोड की एक और मिशन अस्पताल और पुलिस के सरकारी क्वार्टर है। फूल मंडी को हटा दे सरकारी क्वार्टर की ओर लगने वाले फल ठेलो को हटा दे तो यातायात व्यवस्थित हो जाता है। पर ऐसा ना कर के सड़क चौड़ीकरण की प्लानिंग बात कर मिशन लीज निरस्तीकरण का औचित्य सही बताया जाता है।
फूल मंडी कहां लगेगी इसे लेकर अब तक कोई फाइनल डिसीजन नहीं है। रोड पर क्यों लगेगी अंदर किसी मैदान में लगाना बेहतर होगा। मिशन अस्पताल की लीज निरस्तीकरण के पीछे कोई बड़ी योजना है। इसके पहले सीएमडी कॉलेज तारबहार थाने से लेकर बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए। पेड़ का कटना कमिश्नर बंगले के ठीक पहले तक हुआ फिर कलेक्टर बंगला और पूर्व मंत्री के घर के आसपास के पेड़ तो हरियाली और छाया देते हैं। शेष पेड़ यातायात में बढ़ा देते हैं उसे समय भी शहर की जनता को यातायात और विकास के नाम पर गलत आंकड़े दिए गए। अभी भी सड़क चौड़ीकरण यातायात के गलत आंकड़े बताए जाते हैं। अतिक्रमण हटाने में निगम को इतनी ही चिंता है तो ईदगाह चौक पर ईदगाह मैदान बाउंड्री वॉल के बाहर का अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जाता जबकि यहां के दुकानदार केस हार चुके हैं। अस्पतालों को बगैर पार्किंग लाखों रुपए लेकर अनुमति देने की तकलीफ आम आदमी क्यों भुगते मिशन अस्पताल पर स्मार्ट सिटी के कर्ताधर्ता अपनी सही योजना क्यों नहीं बताती।