24 HNBC News
24hnbc निगम क्षेत्र का ग्रीन बेल्ट, खसरा अवैध प्लाट का शिकार मामला देवरी खुर्द का
Sunday, 22 Dec 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बिलासपुर, 23 दिसंबर 2024। 
अव्यवस्था या समझबूझकर हुई यह गलती की नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 43, देवरी खुर्द क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट के एक खसरे में इन दोनों बड़ी आसानी के साथ प्लाट बेचा जा रहा है। दलाल बताते हैं की जो प्लाट आप खरीदोगे वह डायवर्टेड रहेगा। रोड और चुने की लकीर देखकर स्पष्ट होता है कि प्लाटिंग तालाब तक पहुंच गई है। 
दो प्रश्न तालाब के किनारे की जमीन का डायवर्सन नहीं हो सकता। दूसरा ग्रीन बेल्ट का खसरा डायवर्टेड कैसे हो गया। इस क्षेत्र का ग्राम पंचायत से निगम में जब से परिवर्तन हुआ अवैध प्लाटिंग जोरशोर से हुई बताते हैं कि एक वर्ग विशेष ने एक गैंगस्टर को अपना मसल्स पावर बनाकर यहां अवैध प्लाटिंग को जारी रखा हुआ है। साथ ही एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि जो स्थानीय निकाय में भी शामिल है ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के साथ अंडर टेबल हाथ मिला रखा है। ऐसे में आम नागरिक अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बोलना ही नहीं चाहते। 
नियम अनुसार हुई प्लाटिंग से ₹300 प्रति स्क्वायर फीट कम दाम पर हुई अवैध प्लांट उसे आसान लगता है।
​​​​​​