24 HNBC News
24hnbc.com शालेम के कर्मचारियों की शिकायत पीएफ की राशि नहीं हो रही जमा, न मिल रहा वेतन, कैसे मनाएंगे त्योहार
Wednesday, 18 Dec 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 19 दिसंबर 2024। 
छत्तीसगढ़ डायोसिस की कार्यशैली लगातार विवादित होती जा रही है। मनमर्जी निलंबन, निलंबित कर देने के बाद आधा वेतन भी न देना और पूरे स्कूल के कर्मचारी का जीएफ न जमा करना 22 जुलाई 2024 कर्मचारी भविष्य निधि रायपुर को शालेय स्कूल में ही कार्यरत एक लिपिक ने शिकायत दी उसका कहना है कि रूपिका लॉरेंस को अनधिकृत व्यक्ति अजय उमेश जेम्स के द्वारा फर्जी नियुक्ति दी गई एक और पदाधिकारी जिसके विरुद्ध अभी हाल ही में रजिस्टर के न्यायालय से स्थगन है। ने शालेम स्कूल की प्राचार्य को चार नियुक्तियां प्रदान कर रखी है। उपप्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, कार्यकारी प्राचार्य और प्राचार्य वे एक साल से बनी हुई है। 
छत्तीसगढ़ डायोसिस के दो व्यक्ति को अधिकार विहीन अनाधिकृत व्यक्ति रहते हुए आवेदक कहता है कि स्कूल से व्ही के सिंह तत्कालीन प्राचार्य, आशीष सोलोमन क्लर्क, श्रीमती एस भरोरा, श्रीमती सालवेल, सुश्री अरे वेलू को रिटायरमेंट के बाद भी ग्रेजुएट का भुगतान नहीं किया गया। स्कूल द्वारा 10 माह से कर्मचारी भविष्य निधि की राशि को जो लगभग 3 लाख प्रति माह होती है जमा नहीं की जा रही है। निलंबन को 10 माह से अधिक हो चुका है पर कोई आरोप पत्र जारी नहीं किया गया इसी तरह सेंट पॉल चर्च स्कूल में भी कुछ लोगों का वेतन न दिए जाने की शिकायत है।
हमने छत्तीसगढ़ की विश्व सुषमा के उपलब्ध मोबाइल नंबर पर छत्तीसगढ़ डायोसिस मैं चल रही वित्तीय गड़बड़ियों पर उनका पक्ष जानने के लिए दो बार कॉल किया जो नॉट रेस्पॉन्डिंग रहा प्रतिक्रिया आने पर उनका पक्ष शामिल कर दिया जाएगा। 
आचार्य की बात यह है कि क्रिसमस त्योहार के बावजूद वेतन देय न हो या इसमें पक्षपात हो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता। यदि पीएफ की राशि जमा नहीं हो रही है ऐसे में जीएफ के विरुद्ध कर्मचारी चाहे भी तो उसे लोन नहीं मिल सकता। समुदाय के व्हाट्सएप ग्रुप पर छत्तीसगढ़ डायोसिस के जिन्हें अनाधिकृत कहा जा रहा उनके ग्लैमरस आभूषणों से सज्जित फोटो हैं। जिन पर निलंबित कर्मचारियों ने टिप्पणियां भी की है पर पत्रकारिता की मर्यादा के खिलाफ है किसी ग्रुप से वायरल हुई फोटो का स्क्रीनशॉट उपयोग करना, पर छत्तीसगढ़ डायोसिस में वर्ष 2024 में जितनी नकारात्मक खबरें आई वैसा पूर्व में कभी नहीं हुआ।