24hnbc डमी एडमिशन, दिल्ली की टीम ने की स्कूलों की जांच
Wednesday, 18 Dec 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 19 दिसंबर 2024
दिल्ली की टीम ने डमी एडमिशन की शिकायत पे आज कुछ स्कूलों में कार्यवाही की पहले जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री से डमी एडमिशन के कारण शिक्षा की गुणवत्ता के गिरने की शिकायत हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने रश्मि अदायगी के लिए एक जांच दल भी बनाया शिकायतकर्ता ने डमी स्कूलों को नामांकित करते हुए शिकायत की थी पर जांचकर्ताओं ने शिकायतकर्ता का विधिवत बयान दर्ज करने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई ऐसे में शिकायत सीधे केंद्र तक की गई और अब केंद्र की टीम ने बिलासपुर के चार स्कूलों की छानबीन की है। ऐसा लगता है की जांच की खबर कहीं से लीक हुई क्योंकि इन स्कूलों के प्रबंधन ने 18 तारीख के अवकाश के पूर्व ही सब की उपस्थिति सुनिश्चित करने मौखिक आदेश दिया है।
बिलासपुर में प्रतिष्ठित स्कूलों में डमी एडमिशन का खेल खूब चलता है। छात्र वास्तविक रूप से बड़ी कोचिंग में दाखिला लेते हैं और कोचिंग के बताएं स्कूल में ही उनका नियमित छात्र के रूप में दाखिला हो जाता है। पर वह स्कूल की क्लास अटेंड नहीं करता शिक्षा विभाग के कर्मचारी सर्वाधिक मात्रा में इस गड़बड़ी का व्यक्तिगत लाभ उठाते हैं। यही कारण है कि वे शिकायत आने पर जांच से कतराते हैं।