24 HNBC News
24hnbc छत्तीसगढ़ ईसाई मिशनरीस की आग से झुलसा का दिल्ली का सीएनआई भवन
Sunday, 08 Dec 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 9 दिसंबर 2024। 
हेडिंग के नीचे एक रेखा चित्र आज 3:00 से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके पहले खंड में सीएनआईटीए, सीएनआई का जिक्र है। और यह 1970 में अस्तित्व में आया बताया जाता है। दूसरे खंड में इसका दिल्ली मुख्यालय जो पंडित पंत मार्ग में स्थित है के भवन का जिक्र है। पूरे मामले में बड़ी करवट तब हुई जब देश के सर्वोच्च अदालत ने सीएनआई को अवैध करार दे दिया। 
अब नीचे के खंड पर ध्यान दें, बिलासपुर नजूल अधिकारी एवं कमिश्नर कोर्ट ने सीएनआईटीए के पावर ऑफ अटॉर्नी को वैध नहीं माना इसी कारण तो मिशन अस्पताल की लीज कैंसिल हुई। बॉम्बे ट्रिब्यूनल ने भी सीएनआई और यूसीएनआईटीए के अस्तित्व को नहीं माना। सुप्रीम कोर्ट ने सीएनआई के अस्तित्व को ही अवैध डिक्लेअर किया डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ भी अवैध हो गया। महाराष्ट्र के नागपुर उच्च न्यायालय बेंच में भी एक रिट पिटीशन लंबित है जिसमें न्यायमूर्ति ने एक समय सीमा के भीतर जांच की बात कही और आदेश में कहा कि समय सीमा के भीतर जांच नहीं होने पर याचिकाकर्ता जनवरी के द्वितीय सप्ताह में दोबारा आ सकता है। कुल मिलाकर यह कहने में झिचक नहीं है कि मिशन अस्पताल सीएनआई कि आज में दिल्ली का सीएनआई का भवन भी झुलसेगा