24hnbc जिनके विरुद्ध दर्ज है एफआईआर उनके नेतृत्व में निकलने वाली रैली को अनुमति देता है प्रशासन
Saturday, 07 Dec 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 8 दिसंबर 2024।
दिसंबर का माह साल का अंतिम माह नए साल की तैयारी में जुटा है मसीह समाज पर इस बार अन्य वर्ष की तुलना में यह तैयारी कुछ अलग है। बिलासपुर सिविल लाइन थाने के अंतर्गत जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने ही जयदीप रॉबिंसन के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी तरह जुलाई माह में रायपुर के सिविल लाइन थाने में एक प्रकरण के जांच के उपरांत जयदीप रॉबिंसन, नितिन लॉरेंस व अन्य संज्ञेय अपराध में शामिल पाए गए। वहां के नगर पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर की अनुशंसा की, ऐसे ही पदाधिकारी संयुक्त मसीह समाज की रैली का नेतृत्व कर रहे हैं। एक तरफ जिला प्रशासन के अधिकारी इनके विरुद्ध एफआईआर करते हैं और दूसरी और इनके नेतृत्व में होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति देते हैं। यह विरोधाभासी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के एक सदस्य मसीह समाज के भीतर चल रहे भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के पैसों से होने वाले धर्मांतरण की शिकायतों वाला पत्र मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक भेजते हैं। उन्होंने अपने पत्रों पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से भी निवेदन किए हैं। ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का धर्मांतरण बंद करने का दावा और उसे पर कार्यवाही का दावा दिखावटी है। जब राजधानी से न्यायधानी व अन्य जिलों में स्कूलों के पैसों से वित्तीय अनियमितता के आरोप सिद्ध हैं तब इस संस्थाओं पर रिसीवर प्राधिकृत अधिकारी बैठने में इतनी देर, कुछ संदेह पैदा करती है।