24 HNBC News
24hnbc प्राचार्य ने अपने साथ हुई छेड़खानी की शिकायत की, कोर्ट ने शिकायतकर्ता को किया तलब
Saturday, 07 Dec 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 7 दिसंबर 2024। 
रायपुर के सेंट पॉल स्कूल की ऐसी प्राचार्य जिन्होंने अभी तक किसी भी सरकारी कार्यालय या न्यायालय में अपना अपॉइंटमेंट लेटर नहीं दिखाई है। इन्होंने इसी साल के पांचवे महीने में रायपुर के एसटी एससी थाने में एक लिखित शिकायत दी, और यशराज सिंह, नागराजू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दी। एसटी एससी थाने ने सभी को बयान के लिए बुलाया। अनावेदको ने कोरबा के बैरन स्कूल कि वह टीसी दिखा दी जिसमें शिकायतकर्ता महिला सामान्य है। ऐसे में बयान दर्ज हो जाने के बाद भी मामला कोतवाली थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। 
कोतवाली थाने ने भी एक बार जांच के लिए बुलाया मामले में आगे प्रगति होती उसके पूर्व ही आवेदिका महिला थाने पहुंच गई। जबकि इसी मामले में महिला आयोग भी सुनवाई कर रहा था। कर्तव्य परायण की मिसाल मानी जाने वाली महिला थाना टीआई देववती दरियों ने 2 जुलाई को मामला सुनते ही फिर दर्ज कर लिया। इसी दिन शाम को देववती डरियो स्वयं रिश्वत लेती धरी गई और जेल चली गई। हालांकि यह रिश्वत कांड किसी अन्य मामले में था। एफआईआर दर्ज हो चुकी थी आश्चर्य जनक बात है कि पुलिस ने जिस एकमात्र व्यक्ति को गवाह बनाया है वह कुछ दिन पूर्व 6 माह तक पास्को एक्ट के मामले में जेल में था। अब जमानत पर है, एफआईआर दर्ज है लिहाजा चालान भी प्रस्तुत हुआ है। अब रायपुर के जेएमएफसी कोर्ट से स्कूल की प्राचार्य जो इस मामले की शिकायत करता है को नोटिस जारी हुआ है। 
10 तारीख को पेशी है देखने लायक रहेगा की छेड़खानी की शिकायत दिन से ही जिस मामले ने नई करवटें बदली उसे पर कोर्ट का क्या रुख रहता है। यहां यह बात भी जानना जरूरी है कि इस स्कूल के पदाधिकारी और शिक्षक इन दोनों शिक्षा से ज्यादा कोर्ट कचहरी खेल रहे हैं।