24hnbc विधायक की उपेक्षा भी हुई उपेक्षित
Friday, 29 Nov 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 30 नवंबर 2024।
बिलासपुर के विकास महापुरुष का दावा करने वाले इन दोनों वादों को पूरा न कर पाने के संकट से गुजर रहे हैं। वर्ष 2003 से 15 वर्षों तक बिलासपुर विधानसभा में योजनाओं का संचालन कैसे होगा से लेकर छोटी बड़ी हर सरकारी योजना बिलासपुर विधायक की मर्जी से ही चलती थी। फिर डॉक्टर रमन की सत्ता छुट्टी और बिलासपुर के भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक को हर का सामना करना पड़ा। जीते हुए विधायक को कांग्रेस सरकार में मंत्री पद नहीं मिला बस तभी से बिलासपुर के विधायक की उपेक्षा के प्रायोजित समाचार तब तक चलते रहे जब तक बिलासपुर में दोबारा विकास पुरुष की जीत नहीं हो गई।
वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हारी सत्ता से बाहर हुई। बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी हारे और भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीते पर इस बार बिलासपुर से जीते हुए भाजपा विधायक को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला। जिनके हाथों में 15 साल तक मंत्री पद था उनकी भरपूर उपेक्षा हुई पर इस बार बिलासपुर के मीडिया को यह उपेक्षा समाचार के लायक नहीं लगी, इतना ही नहीं विधायक चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र के अतिरिक्त जो अलग से घोषणा पत्र जारी किया था उसकी भी चर्चा नहीं होती।
इसी माह प्रदेश के मुख्यमंत्री दो बार बिलासपुर आए और उन्होंने एक त्रिमूर्ति को बिलासपुर विकास की जिम्मेदारी दे दी पर घोषणा पत्र का वह दावा जिसमें कहां गया था कि सीवरेज जो मात्र 2 किलोमीटर शेष है को पूरा किया जाएगा। आज 1 साल बाद भी की चर्चा नहीं होती कारण गोपी के पास वित्त विभाग है और गोपी की राजनीति अलग दिशा की ओर है। सीवरेज के लिए पैसा छोड़ उनके पास तो शिक्षा विभाग में नियुक्ति के लिए भी बजट नहीं है। पर अब बिलासपुर विधायक की उपेक्षा पर समाचार जगह नहीं पाते ऐसा लगता है कि अब बिलासपुर विधायक के उपेक्षा भी उपेक्षित हो गई।