24 HNBC News
24hnbc राजस्व मंत्री ने किया तहसीलदार को निलंबित शासकीय जमीन की अफरा-तफरी का मामला
Tuesday, 08 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने बिलासपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान दी।उन्होंने बताया कि कल शाम को मीडिया के जरिए उन्हें खबर मिली थी और उन्होंने   इस संबंध में तहसीलदार व बिल्हा एसडीएम  से चर्चा कि उसमें 26 एकड़ सरकारी जमीन को बिल्हा तहसीलदार ने कुछ व्यापारी और अन्य लोगों के नाम कर दिया है। इस जमीन का नामांतरण करके मुआवजा भी ले लिया गया है । और  वे  अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर  निर्णय लिए जिस जमीन की अफरा-तफरी की गई है , उस पर से नेशनल हाईवे गुजरता है ।जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने यह कार्यवाही की है ।