24 HNBC News
राज्य उत्सव की खुशियों पर फेरा पानी मिशन परिसर का भौतिक कब्जा लिया जिला प्रशासन ने
Monday, 04 Nov 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 4 नवंबर 2024।
30 अक्टूबर दिन बुधवार अंतिम शासकीय कार्य दिवस के दिन बिलासपुर संभाग आयुक्त ने मिशन अस्पताल प्रकरण में शासन के पक्ष में आदेश दिया था। लंबी छुट्टी के बाद आज जब छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक राज्य उत्सव की खुशियां मना रहे थे तब नजूल ने मिशन अस्पताल परिसर का भौतिक कब्जा ले लिया। 
किसी भी व्यवहार वाद के तीन मुख्य बिंदु में से पहले सुविधा का संतुलन जिसके आधार पर मिशन संस्था को अपील न्यायलय में स्थगन प्राप्त होता था उसे खत्म करने के नियत से जिला प्रशासन ने संपूर्ण मिशन परिसर का भौतिक कब्जा अब अपने पास कर लिया है। इस आशय की सूचनाओं पूरे मिशन परिसर में चश्पा कर दी गई है।