24hnbc सटोरियों की गिरफ्त में बाजार या फिर यह है मंदी
Friday, 25 Oct 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 26 अक्टूबर 2024।
मूल्यवान धातु स्वर्ण और रजक के मूल्य में जिस तरह का उतार चढ़ाव हो रहा है वह दो संकेत देता है। पहला दूसरा बाजार सटोरियों के हाथ में है। भारत में त्यौहार का सीजन है पर बाजार खाली है। इसी हफ्ते चांदी में₹5000 की बढ़ोतरी का समाचार बैनर बना, सोने में भी उस दिन बढ़ा उछाल था। आज की खबर है सोना 1150 रुपए घटा, चांदी के दाम में₹2000 की कमी हुई और यह 99 हजार रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। सोने के दाम में 1150 रुपए अर्थात प्रति 10 ग्राम 80000 ₹50 क्या ऐसा नहीं लगता कि एक मुफ्त 5000 बढ़ाना और कल तक हिंदी अखबार सराफा से करोड़ों के विज्ञापन या जी गुरु पुण्य नक्षत्र की बात कर रहे थे उसे लेकर धनतेरस के दिन₹2000 टूट जाना जब 5000 बढ़ा था तब बैनर था और 2000 टूटा है तो यह खबर अंदर के व्यापार पेज पर है।
असल में भारत का उपभोक्ता बाजार मंदी की गिरफ्त में आ चुका है। त्योहारी मौसम में औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने वाला वाहन उद्योग में सितंबर माह में 19% की गिरावट दर्ज की गई तमिलनाडु स्थित सैमसंग के कारखाने में 2 महीने से हड़ताल है। इस कारखाने का भारत के राजस्व में 20000 करोड़ का योगदान है पर ये खबरें हिंदू मुसलमान के बीच स्थान नहीं पाती। अगस्त महीने में वस्तुओं का निर्यात घटकर 34 अरब 70 करोड डॉलर रह गया। रुपए भी 84 के नीचे चला गया जीएसटी संग्रह की बात करें सितंबर माह में 1.73 लाख करोड़, अगस्त में 1.75 लाख करोड़, सितंबर का जीएसटी कलेक्शन काम है सितंबर का कलेक्शन पिछले साल की तुलना में केवल 6.5% ज्यादा है। यह सब आंकड़े बता रहे हैं कि उच्च मुद्रा स्फीति के बीच बाजार मंडी में फस गया है