छोटे राजनीतिक दल भी स्थानीय निकाय चुनाव की कर रहे हैं तैयारी बड़े चुनाव को छोड़ अब छोटे चुनाव पर ध्यान केंद्रित करेगी क्षेत्रीय पार्टी
Wednesday, 23 Oct 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 24 अक्टूबर 2024।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से स्थानीय निकाय चुनाव संबंधी याचिकाएं खारिज या निराकृत होने के बाद अब जिला प्रशासन ने विभिन्न स्तर पर प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन प्रारंभ कर दिया है। इस तरह स्त्री स्तरीय पंचायत चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है। इसी तरह स्थानीय निकाय चुनाव में आकर ले रही है। प्रश्न उठता है कि इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के अलावा राजनीतिक दल के रूप में कौन हिस्सा लेगा।
इसी माह जेसीसीजे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अमित जोगी ने राजनीतिक सक्रियता प्रारंभ की उन्होंने बलौदाबाजार जिले से अपनी राजनीतिक गतिविधियों को शुरू किया। सबसे पहले बलौदाबाजार हिंसा मामला और दूसरा मुद्दा जो पूरे राज्य में सामाजिक ढांचे को बिगाड़ रहा है, शराब पर लंबी बात चित हुई उसका उनके आक्रामक होकर सीधे मुख्यमंत्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करना बताता है कि वह शांत बैठने के मूड़ में नहीं है।
दूसरी पार्टी आप उसके पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के दो विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले चुकी है। प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज नहीं कर सकी है घोषित प्रत्याशियों की जमानत जप्त होने का रिकॉर्ड उनके नाम है। पूर्व में स्थानीय मुद्दे को लेकर शराब बंदी, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर आप पार्टी की सक्रियता दिखाती भी थी पर पिछले 8 माह से ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
बिलासपुर शहर के तीसरे राजनीतिक दल एनसीपी के नेता ने फिर से होडींग पर स्वयं को दिखाना शुरू किया है। ऐसा तो वह विगत दो वर्षों से कर रहे हैं पर पार्टी का ढांचा गायब है। ऐसे में नगरी निकाय चुनाव में भले ही कोई सक्रियता दिखाई दे, त्रिस्तरीय पंचायत में एनसीपी की कोई उपस्थित स्थिति दर्ज नहीं हो सकती।
अब चर्चा सबसे पुराने बसपा की यहां स्थिति उलट है। शहरी क्षेत्र में पार्टी का केडर नहीं है, उलट जनपद से लेकर जिला पंचायत और ग्राम पंचायत में पार्टी के पास इतना प्रभावशाली केडर है कि वे चुनाव को प्रभावित करने के साथ जीत भी सकते हैं।
हमने जितने राजनीतिक दल की बात की उनके नेताओं से भी बात की जेसीसीजे के अमित जोगी ने कहा कि पार्टी ने एक साल का अवकाश लिया था। जिसकी अवधि नवंबर में समाप्त हो रही है। हमने संगठनात्मक स्तर पर नियुक्ति प्रारंभ कर दी है। अपनी क्षमता के अनुसार पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव में हिस्सा जरूर लगी। आप पार्टी के जसवीर सिंग चावला को दो बार संपर्क किया गया फोन नहीं उठा तो पार्टी की पदाधिकारी प्रियंका शुक्ला से बात हुई उनका कहना है कि पार्टी स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी हिस्सा लेगी जहां पर राजनीतिक दल चुनाव लड़ना है वहां भी और जहां के चुनाव गैर दलीय होते हैं वहां भी समय-समय पर स्थानीय निर्वाचन की बैठकों में जहां बुलाया जाता है पार्टी के पदाधिकारी हिस्सा लेते हैं। बसपा के नेता हेमचंद मिरी ने कहा कि शहरी स्तर पर हमारा विशेष ध्यान नहीं है। पर हम स्थानीय स्तर पर तखतपुर, मस्तूरी, बिल्हा जहां-जहां पार्टी का केडर है। पूरी हिम्मत से चुनाव लड़ेंगे और सामान्य नागरिकों को प्रतिनिधित्व देंगे। एनसीपी के नेता निलेश विश्वास ने कहा कि अभी तो वह महाराष्ट्र चुनाव में ध्यान दे रहे हैं जहां उन्हें पार्टी ने काम सौंपा है। महाराष्ट्र मतदान के बाद छत्तीसगढ़ में ध्यान दे पाएंगे पिछले कुछ दिनों में हमने जो संगठन खड़ा किया है उसमें नगरीय निकाय चुनाव तक पार्टी हिस्सा जरूर लगी।