24hnbc अब्दुल ही नहीं अब तो राम, श्याम, लक्ष्मी, एंजेला सब की चूड़ी हो गई टाइट
Tuesday, 22 Oct 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 23 अक्टूबर 2024।
2014 के बाद जब-जब गैस या उपभोक्ता सामानों का रेट बढ़ा, व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के ज्ञात अजीब तर्क देते थे। अब्दुल की चूड़ी टाइट हो गई। यह लफ बाजी पहली बार हमने एक चौराहे पर सुनी थी। उसी दिन गैस के दामों में प्रति सिलेंडर ₹10 की वृद्धि हुई थी, हमने कहा यार गैस महंगा हो गया तुरंत एक भक्त ने कहा आप बिना मतलब परेशान होते हो आपको खाना है लौकी चना दाल। मजा और परेशान तो अब्दुल का होगा नॉनवेज पकाने में पहले से ज्यादा गैस लगेगी। इस कुतर्क को सुनने के बाद हमारी जवान पर ताला पड़ गया। अब्दुल की चूड़ी टाइट करते-करते अब सब की गृहस्ती में किला ठुक रहा है। और स्किल की लंबाई इतनी है कि जहां ठुक रहा है वह जगह हटकर दो हिस्सों में हो जाएगी। तेल नवरात्रि के पूर्व 1 टीन 1600 रुपए का था अब 2400 रुपए का है। मैदा 1000 से 1400 पहुंच गया होटल व्यवसाय कहते हैं भैया समोसा, आलू गुंडा का दाम बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। आलू 45 से ₹50 है, प्याज 60 से काम नहीं है, जरा, सरसों, हल्दी ने मुंह पर कालीख पोत दी है। सीता देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बता रही है भले ही आम जनता की छाती पर मूंग नहीं प्याज कट रही है। अभी भी भक्त मीडिया चांदी के महंगे होने का समाचार बना रहा है लगता है संपादक रोज चांदी खरीदने जाता था, तेल तो वह सिर्फ एक दिन लेता था वह भी साल भर में। खाने का तो छोड़िए सर में डालने का नारियल तेल भी महंगा हो गया है और भक्तों को कौन समझाएं, वह कहते हैं हमारे सिर पर बाल नहीं है चूड़ी तो अब्दुल की टाइट हुई क्योंकि लंबी दाढ़ी और सर पर बाल अब्दुल के हैं। हमारा चाणक्य दो लंबी चोटी रखता था और सर पर अन्य स्थानों पर बाल नहीं होते थे।
महंगाई की मार से किन्नर भी तिल मिला रहे हैं कहते हैं मांगने के पहले सजना पड़ता है पार्लर भी महंगा हो गया है। और ताली बजाने पर उतना पैसा नहीं मिलता सो टोल नाका जाना पड़ता है। अस्पताल तो आदमी मजबूरी में जाता है पर जिस तरह से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी रोग की दवा जिस तरह से महंगी हुई है प्रत्येक घर में रोस है पर क्या करें 10 सालों से हिंदुत्व खतरे में है अब इसे बचाने के लिए महंगाई तो झेलनी ही पड़ेगी।