24hnbc खैरी गाँव मे अवैध रेत परिवहन करते दुर्घटना मे बच्चे की मौत
Monday, 07 Oct 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
बलौदाबाजार भाटापारा जिला के पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरी मे अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए एक नाबालिक बच्चे की मृत्यु हो गयी है वही परिजन और ग्रामीणद्वारा कहा जा रहा है कि खनिज वन विभाग और ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह के अवैध रेत मे कार्यकर रेत भरवा रहे है परिजन शव देने को तैयार ही नहीं। घटना स्थल मे माहौल अभी ठीक नहीं है पुलिस और प्रशासन अपने स्तर पर मामले मे परिजन और ग्रामीण को समझाने मे लगे है।अब देखने वाली बात प्रशासन किस प्रकार से परिजन और ग्रामीण के बीच समन्वय बनाकर मामला शांत करता है।