24 HNBC News
24hnbc पैदल चलोगे तो कमाओगे पैसा, शर्त है ₹10000 लगाओ पर
Sunday, 06 Oct 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 7 अक्टूबर 2024
विश्वास करिए पैसा कमाना अब इतना ही आसान है. ₹10000, एक 4G मोबाइल, बैंक में अकाउंट और उसे पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा, इन दिनों पूरे बिलासपुर में ने एम ई एन और मिस्टर मिन्ट इन दो मोबाइल ऐप की धूम है. शॉर्टकट पद्धति से पैसा कमाने वाले और डूबने वाले की बात पर भरोसा करें तो यह दोनों ऐप 2 साल से चल रहे हैं. कुछ ने तो ₹5000 और ₹10000 लगाकर दूसरों का लाखों लगवा कर एक नहीं तीन-तीन महंगी एक्सयूवी और गांव में आलीशान मकान बना डाले. ₹5000 लगते हैं डाउन लाइन से एक लिंक मिल जाती है और दो दिवस के भीतर 10% काट कर शेष अमाउंट अकाउंट में वापस आ जाती है. फिर अगर पैसा कमाना हो तो लगाना पड़ेगा 10000 रुपए आप 10000 रुपए लगाकर चलिए पैदल मोबाइल साथ रखिए दिए हुए कदमों से ज्यादा चलने पर प्वाइंट वैल्यू मिलती है जिसे कैश किया जा सकता है. ऐप के नियम के मुताबिक सप्ताह में 2 दिन पैसा विड्रोल नहीं होता है. और पैसा कमाना है और पैसा लगवा दीजिए नया कस्टमर फसने पर ही ज्यादा पैसा मिलता है. इसी तरह डिजिटल मार्केट के क्षेत्र में लूटने के लिए लूटने के लिए बकरा मिल रहा है स्लाटर हाउस कहां है किसी को नहीं पता.