24 HNBC News
24hnbc एनएचआई के रोड मार्किंग में खुले आम हो रहा घरेलू गैस का उपयोग
Friday, 04 Oct 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2024। 
एक - दो करोड़ नहीं टोल की हजार करोड़ वसूली वाला भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण जो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आता है की कार्यालय परियोजना इकाई बिलासपुर के अंतर्गत ठेकेदार लुटिया चोरी जैसी टूच्ची हरकतों पर उतारू है। सड़क दुर्घटना बढ़ रही है के नाम पर सड़क मार्किंग का काम तेजी से किया जा रहा है। यह दवा और इस काम में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग जोर-शोर से किया जा रहा है। बिलासपुर रायपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 धौराभाटा के पास रोड मार्किंग करती हुई दो गाड़ियां दिखाई दी दोनों गाड़ियों में घरेलू गैस सिलेंडर लगा हुआ था। 
स्वयं को सुपरवाइजर बताने वाले ने कहा कि लाल गैस की टंकी उसके घर की है। जैसे घर के गैस टंकी लगा देना ईमानदारी का प्रतीक है। सड़क मार्किंग के दिशा निर्देश में स्पष्ट उल्लेख है कि व्यावसायिक सिलेंडर का ही उपयोग होगा। जब हमने इस संदर्भ में सुपरवाइजर से किसी अधिकारी से बात करने को कहा तो उसने किसी पंकज सिंह का नंबर दिया। पंकज सिंह का कहना था कि अभिलाषा कॉलोनी में एनएचआई का दफ्तर है। और वहीं से बात कर ले और साथ ही उसने अपने रिश्तेदारों का उल्लेख किया जो की मीडिया संस्थान में बड़े पद पर है। 
हमने अभिलाष परिषद स्थित डी-61, एचआईजी-1 पते के कार्यालय में अधिकारी से उनका कथन लेने चाहा 15 से 20 मिनट इंतजार करने के बावजूद वे नहीं मिले। कार्यालय के प्रथम तल में कक्षा में देखने पर पता चला कि संबंधित अधिकारी अकेले बैठे हैं और इंतजार करने का रहे हैं। राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क परिवहन विभाग के मंत्री नितिन गडकरी अपने भाषणों में लंबे आदर्श प्रस्तुत करते दिखाई देते हैं, पर उनके अधीनस्थ विभाग के कर्मचारी अपने मंत्री के आदेश को ठेंगे पर रखते हैं। कार्यालय के प्रतीक्षा कक्ष में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम का एक पोस्टर लगा है। जिसमें सोते हुए समय देखे गए सपनों को सच करने की बात का दर्शन है। पर इस कार्यालय के कर्मचारियों को इस आदर्श वाक्य से कोई सरोकार नहीं दिखता जिस विभाग में रोड मार्किंग जैसे साधारण ठेके में भी लुटिया चोरी के स्थितियां चल रही हो वहां पूर्व राष्ट्रपति को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना बेहद शर्मनाक है।