24 HNBC News
24hnbc नाश्ते वाला मीडिया, सत्ता ने प्यादे से पीटा वजीर
Friday, 04 Oct 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2024। 
जाति जनगणना का आज बिलासपुर कलेक्टर परिसर में हुई इस घटना का कोई लेना-देना नहीं है। एक केंद्रीय राज्य मंत्री बिलासपुर सांसद द्वारा समीक्षा बैठक पर कवरेज के लिए तमाम पत्रकार कक्षा में काफी देर तक इंतजार किए। इसी बीच एक तहसीलदार गरिमा ठाकुर के आगे चलते हुए गॉड श्रीमान यादव जी आए और उन्होंने भिन्न-भिन्न मीडिया विधाओं वाले पत्रकारों को कक्ष खाली करने कहा। इसी निर्देश पर बहस हो गई यादव जी ने तुरंत आक्षेप लगा दिया। मैं कई साल से यहां कार्यरत हूं, मैं जानता हूं कौन नाश्ता करने यहां आता है। 
थोड़े विवाद के बाद लोकतंत्र के चौथा खंभा कहे जाने वाले बिरादरी को बाहर जानी पड़ी। पत्रकारों की हुई नाश्ते वाली कैटेगरी पर एक नेशनल मीडिया वाले बंधु ने मंत्री महोदय से प्रश्न दाग ही दिया। मंत्री महोदय ने सबको परिवार बताते हुए मामला शांत करने की कोशिश की इस पूरी घटनाक्रम को मंत्री महोदय के साथ उपस्थित विधायकों ने देखा सुना है और यादव जी द्वारा पत्रकार बिरादरी जिसमें सवर्ण पत्रकारों की संख्या ज्यादा है। पर टिप्पणी से आनंद लिया, मंत्री महोदय की बाइट के बहिष्कार की भी बात चली पर खबर करना मीडिया की मजबूरी है। भले ही वह बाइट राज्य मंत्री की हो । कुल मिलाकर स्पष्ट हुआ रोज अधिकारियों के सामने प्रश्न पूछ कर चेहरा दिखा कर खास बनने वाले आज के चेस बोर्ड पर प्यादे से मार खा गए। इसे कहते हैं सट्टा का चेकमेट।