24 HNBC News
24hnbc पहले अवैध खेती और अब समिति से मिट्टी की अवैध खुदाई, प्राधिकृत अधिकारी को किसी मामले से कुछ नहीं सरोकार
Wednesday, 02 Oct 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 3 अक्टूबर 2024। 
कोयला कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति लंगरा में प्राधिकृत अधिकारी बैठे हुए लंबा समय बीत गया है। और इस बीते हुए समय में, समिति के भीतर रहवासी क्षेत्र में जो गड़बड़ियां हो रही है उनमें कोई कमी नहीं आई। अभी हाल ही में, कॉलोनी के अंदर विद्युत विभाग ने एक सब स्टेशन का निर्माण कराया है। जो की विधि के प्रावधानों के खिलाफ है। निर्माण स्थल के ठेकेदार के ऊपर यह आरोप लगा है कि उसने कॉलोनी के अंदर की मिट्टी खोदी और बाहर बेज दी। मिट्टी खोदने की कोई भी सक्षम अनुमति ठेकेदार के पास नहीं थी। मिट्टी की खुदाई के संदर्भ में कहा जाता है कि 200 डंपर मिट्टी यहां से खोद ली गई। बाजार मूल्य के हिसाब से यह मामला लाखों का है। 
इसके पूर्व कॉलोनी की 13 एकड़ ईडब्ल्यूएस की जमीन पर धान की अवैध खेती भी हो रही थी। यह शिकायत भी एसडीम बिलासपुर को की गई थी। जांच अधिकारी भी नियुक्त हुआ था प्रतिवेदन का अता पता नहीं है। गृह निर्माण सहकारी समिति में, लंबे समय से प्राधिकृत अधिकारी बैठा है पर कॉलोनी के भीतर हो रही गड़बड़ियों के संदर्भ में उसे कुछ नहीं पता। वित्तीय अनियमितता का आलम यह है कि समिति के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का वेतन भुगतान अन्य तरीकों से कर दिया जाता है। 
प्राधिकृत अधिकारी बनने के बाद वेतन भुगतान संबंधी एक भी चेक नहीं काटा गया है पर कॉलोनी के अंदर कार्य रक्त श्रमिकों का भुगतान हो जाता है। यह कार्य प्रणाली किसी भी तरीके से उचित नहीं कहीं जा सकती।