24 HNBC News
24hnbc ईसाई समितियों की समस्या और बढ़ेगी, 16 स्कूलों में हुई है मनमर्जी नियुक्तियां
Saturday, 28 Sep 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 28 सितंबर 2024। 
वर्तमान कार्यकारिणी अपनी घोषणा करें या ना करें चर्च से जुड़ी हुई पुरानी समितियां के पदाधिकारी समिति के नाम पंजीयन क्रमांक के साथ अपने पदों को चर्च के गेट पर लिखवा रहे हैं। थाना तारबहार के सामने स्थित चर्च के दो गेट पर दो अलग-अलग समिति पदाधिकारी की दो अलग-अलग नाम पद सहित सूची अंकित है। 
क्राइस्ट मिशन इन इंडिया पर हाल ही में जिला प्रशासन ने कठोर निर्णय लेते हुए प्रशासक बैठाला है। पर चर्च का सामान्य संचालन तो पास्टर और रेबरैट को ही करना है। बिलासपुर जिला और पूरे प्रदेश में ईसाई समाज की कोई एक समिति नहीं समितियों के बीच काफी विवाद है। क्राइस्ट मिशन इन इंडिया के निपट जाने के बाद इन दिनों अपनी वित्तीय अनियमितताओं और अपने नियुक्ति संबंधित धांधलियों को लेकर छत्तीसगढ़ डायोसिस चर्च में है। 7 करोड़ का टैक्स नोटिस के बाद समिति पदाधिकारी द्वारा अपने रिश्तेदारों को नियम विरुद्ध तरीके से स्कूल में दी गई नौकरी चर्चा का विषय बन गई है। पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ डायोसिस 16 स्कूलों का संचालन करती है कि इसमें से चार गैर अनुदानित और शेष अनुदानित है। 
यह बात ध्यान रखने योग्य है कि मध्य प्रदेश जबलपुर में वहां के डायोसिस में नौकरियों को लेकर बड़ा घपला था। डायोसिस प्रमुख की पत्नी अलग-अलग आठ स्थानों पर नौकरी करती थी वेतन हर जगह से उठाया जाता था कर्तव्य पालन कही नहीं किया जाता था। क्राइस्ट मिशन के करोड़ों के गबन और छत्तीसगढ़ डायोसिस की वित्तीय अनियमितता के सामने मिशन अस्पताल की लीज निरस्तीकरण का मामला छोटा नजर आता है। समिति पदाधिकारी की उच्च जीवन शैली बिलासपुर, रायपुर, दिल्ली, मुंबई की हवाई उड़ने अपने ही बेटा, बेटी, पत्तियों को नौकरी पर रखना गाड़ियों के मेंटेनेंस के बिल पास करना। सीए के साथ मिलकर स्वयं को बैलेंस शीट पर बेदाग बताना इन सब पर कभी सेवा का पर्याय क्रिश्चियन समितियां और पदाधिकारी अब संदिग्ध बनते जा रहे हैं।